ओलावृष्टि से नष्ट फसल के शत-प्रतिशत मुआवजे की मांग को लेकर भरतपुर में शनिवार को किसानों ने कस्बे के चुंगी रोड समेत अन्य सड़क मार्गों पर जाम लगा दिया। उधर, पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर हालात जाने। किसानों ने कुम्हेर के चुंगी रोड, गागरसोली, अस्तावन, सैत सहित अन्य सड़क मार्गों पर जाम लगा दिया। किसानों ने मौसम की मार से नष्ट हुई फसलों का शत प्रतिशत मुआवजा, बिजली बिल माफ करने व मुआवजा माफ करने की मांग को लेकर रास्ता रोक दिया तथा प्रदर्शन किया।
ओलों की मार से फसलें तबाह, किसानों ने जाम लगाया