ऑनलाइन खरीदारी करते समय दिखाएं समझदारी, ऐसे बचाएं पैसे



अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते तो ध्यान रखें डिस्काउंट पाने की एक लोकप्रिय रणनीति है। इसमें शॉपिंग कार्ट में उन उत्पादों को लोड करना होता है जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं। फिर भुगतान किए बिना साइट छोड़ देते है। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है।




 


होली के त्योहार के साथ फेस्टिव सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है। इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक डील की पेशकश से ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। लिहाजा कोई भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहता हैं। बेशक हर कोई इस मौसम में सबसे अच्छी डील चाहता हैं। मगर लेकिन कुछ को ही अच्छी डील के साथ बेहतर छूट मिल पाती है और बाकी इससे वंचित रह जाते हैं। चूंकि ऐसा जरूरी नहीं कि जो प्रोडक्ट आप चाहते हों, उनकी बिक्री पर छूट दी जा रही हो, मगर फिर भी आप बेहतर छूट पा सकते हैं। मगर सवाल आता है कैसे, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप आम दिनों में भी अपने मनचाहे प्रॉडक्ट पर छूट पा सकते हैं।

 


कूपन कोड के लिए ब्राउजर एक्सटेंशन जोड़ें

इंटरनेट की दुनिया में क्रोम और फायरफॉक्स पर सबकुछ उपलब्ध हैं। यह कुछ ब्राउजर एक्सटेंशन हैं, जैसे बायहटके, शॉपमार्ट, आफ्टरकूपन इंडिया और मक्खीचूस। ये अपने आप छूट और कूपन कोड स्कैन करते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद से पहले इन्हें इस्तेमाल करें। हालांकि, इसका मतलब है कि आपको डिस्काउंट कूपन की तलाश में अलग-अलग वेबसाइटों को मैन्युअली नहीं जांचना होगा। इनमें से कुछ बेवसाइट प्राइस अलर्ट और मूल्य की तुलना करने के विकल्प की भी पेशकश करती हैं।

 

मूल्यों की तुलना करें

इस तरह की कई वेबसाइट और मोबाइल एप हैं जो आपको मूल्यों की तुलना की सुविधा देते हैं। इनमें माईस्मार्टप्राइस, कम्पेयरराजा, प्राइसदेखो, बायहटके और स्मार्टप्रिक्स शामिल हैं। इसका मतलब है कि जैसे ही आप किसी प्रोडेक्ट की खरीदारी कर रहे होंगे, उसकी सबसे कम कीमत पॉप-अप हो जाएगी। आप इसे चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मोबाइल फोन, होटल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि जैसे खास उत्पादों या सेवाओं की तुलना करने के लिए भी साइटें उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ प्राइस अलर्ट की सुविधा देती हैं. कीमतें कम होने पर ये ईमेल भेजती हैं।

 

कैशबैक एप का इस्तेमाल करें

गोपैसा, क्राउनिट, नियरबाय, टैपजो और मैजिकपिन जैसे कैशबैक एप्स डाउनलोड करें और इसके जरिए खरीदारी करने से ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकते हैं। ये न केवल आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, जेबॉन्ग, इत्यादि जैसे मुख्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने का मौका देते हैं, बल्कि कूपन, डिस्काउंट और अन्य डील की भी पर भी भारी छूट मिलती है।

 

शॉपिंग कार्ट में आइटम डालते रहें

अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते तो ध्यान रखें डिस्काउंट पाने की एक लोकप्रिय रणनीति है। इसमें शॉपिंग कार्ट में उन उत्पादों को लोड करना होता है जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं। फिर भुगतान किए बिना साइट छोड़ देते है। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। आइडिया यह होता है कि कुछ दिन बाद वेबसाइट आपको इस लंबित बिक्री के बारे में याद दिलाए. शायद ऐसा करते हुए आपको आकर्षक छूट की भी पेशकश हो सकती है।

 

मोबाइल वॉलेट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें

ऑनलाइन सेल के दौरान खास पेशकश के लिए हाल में फ्लिपकार्ट और मास्टरकार्ड ने गठजोड़ किया है। इस तरह के कई को-ब्रांडेड क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अच्छी डील मिलती है। इनका इस्तेमाल कर भी भारी छूट पाई जा सकती है।

 

कुल मिलाकर देखा जाए तो क्रोम और फायरफॉक्स ब्राउजर पर कुछ एक्सटेंशन जोड़कर आप अपना काम आसान कर सकते हैं। ऐसे एक्सटेंशन इंटरनेट पर आसानी से मिल जाते हैं। ये एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर ही डिस्काउंट और कूपन कोड मिल जाएंगे। साथ ही आपको ऑफर प्राइस अलर्ट भी मिल जाते हैं। अगर आपको कोई प्रॉडक्ट पसंद है और इसकी तुरंत जरूरत नहीं है तो आप इसे शॉपिंग कार्ट में ऐड कर छोड़ दें। इसके बाद इसे बिना खरीदे लॉग आउट कर लें। कई बार कई वेबसाइट ऐसे प्रॉडक्ट पर आपको ऑफर दे सकती है। हालांकि, सारी वेबसाइट ऐसा नहीं करती हैं।

 

- शिवानी तिवारी